ऑनलाइन Aadhar Card Update कैसे करे | How to update aadhar card online at Home

How To update aadhar card online at Home easily | Aadhar card को ऑनलाइन update केसे करे.

आधार कार्ड आज के समय में बहोत ही जरुरी हो गया हो चाहे बैंक अकाउंट खोलना हो या या फिर कोई नया सिम कार्ड लेना हो किसी भी चीज़ में एड्रेस प्रूफ (Address Proof) चाहिए हो आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरुरत पढ़ती ही है बिना आधार कार्ड मानो जैसे कुछ होता ही नहीं है लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है की जब भी हम अपना आधार कार्ड बनवाते है तो उस वक्त आधार कार्ड बनवाने वाले से कई बार नाम में कुछ स्पेल्लिंग मिस्टेक या फिर जनमतिथि (Date Of Birth) गलत  डाल देता या फिर कुछ लोग एक जगह से दूसरी जगह अपना घर शिफ्ट करवा लेते है तो उनका एड्रेस भी चेंज हो जाता है तो अब एक एड्रेस बदलने के लिए दुबारा से हमें आधार कार्ड सेण्टर जाना पड़ता है लेकिन अब सब कुछ डिजिटल हो चूका है तो आप सारा काम घर बैठ ऑनलाइन कर सकते है जी हा आप घर पर ही ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते है चाहे वो आधार कार्ड में एड्रेस हो या कुछ और तो इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप बताएँगे की ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) कैसे करे ? (How to Update Aadhar Card Details online information in hindi) हाउ टू अपडेट आधार कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन इन हिंदी 


आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट कैसे करे ये जानने से पहले आपको कुछ जरुरी बात पता होनी चाहिए आधार कार्ड को लेके देखिये आधार कार्ड एक बहोत ही इम्पोर्टेन्ट चीज़ है ये एक भारतीय नागरिक की पहचान है लेकिन अगर आप अपना आधार कार्ड नंबर किसी को देते है तो ऐसे में आपको जानकारी जैसे की बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी इत्यादि के बारे में जानकारी लीक हो सकती है क्यों आज के समय में आपके बैंक्स के साथ आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) कराया जाता है जिससे ऑनलाइन आप ये भी जान सकते है आपके आधार नंबर (Aadhar Number)

स्टेप 1: Aadhar Card Update की वेबसाइट ओपन करे

आधार कार्ड में पता बदंला हो या फिर नाम चेंज करना या फिर फ़ोन नंबर बदलना है किसी भी तरह के आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल गवर्मेंट वेबसाइट ओपन करना होगा जो की www.uidai.gov.in है आप इसी पे क्लिक करे डायरेक्ट वेबसाइट ओपन कर सकते है इसके बाद आपको आपको कई सारे आप्शन मिलेंगे तो अगर आपको एड्रेस चेंज करना है तो इसके लिए आपको Address Update Request (Online) पे क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा तो वहा कुछ जानकारी लिखी होगी आधार कार्ड को लेके वो पढ़े और इसके बाद नीचे की साइड आपको To submit your address update/ correction request please Proceed. तो आपको Proceed. पे क्लिक करना है

आधार कार्ड अपडेट की वेबसाइट ओपन करे

अब Address Update Request (Online) पे क्लिक करे

इसके बाद Proceed. पे क्लिक करे

ध्यान दे : अब से ऑनलाइन आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट (Phone Number Update) करना हो या बदलना है तो ऐसे में आपको आधार कार्ड सेण्टर जाना होगा क्योंकी आपको बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (biometric authentication) की जरूरत होगी बिना इसके फ़ोन नंबर नहीं बदल सकते आप.

aadhar card update phone number

स्टेप 2: Aadhar Card नंबर डाले और OTP डाले

जैसे की Proceed.पे क्लिक करते है इसके बाद आपको लॉग इन (Log in) करना होगा तो यहाँ पर Enter your Aadhaar number/VID बॉक्स के आगे अपने आधार कार्ड का नंबर लिखे जो आपके आधार कार्ड लिखा हुआ है इसके बाद कैप्चा कोड डाले जो लिखा हुआ दिख रहा है Text Verification (Required) के बॉक्स के आगे और फिर सेंड ओटीपी (Send OTP) पे क्लिक करे जैसे की Send OTP पे क्लिक करते है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) में एक मेसेज आएगा जिसके कोड होगा वो कोड आपको बॉक्स के अन्दर डालना है OTP Code के आगे और फिर लॉग इन करना है यानि submit करदेना है आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करने के लिए

Enter your Aadhaar number/VID बॉक्स में आधार नंबर डाले

अब Text Verification (Required) में ऊपर लिखा नंबर डाले

Send OTP पे क्लिक करे

OTP कोड डाले और सबमिट करे

AADHAR CARD UPDATE OTP`

स्टेप 3: अब Address पे टिक करे

जैसे ही लॉग इन कर लेते है इसके बाद आपको सामने कुछ आप्शन शो होंगे तो आपको address आप्शन के सामने टिक करना है यदि आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज (Aadhar card address change) करना चाहते है इसके बाद सबमिट पे क्लिक करे इससे आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) कर सकते है घर पर ही.

address पे टिक करे

अब submit पे क्लिक करे

ADDRESS UPDATE IN AADHAR CARD

स्टेप 4: अब फॉर्म में डिटेल्स भरे और Submit करे

जैसे ही आप तीनो स्टेप पूरा करलेते है इसके बाद अब आपको एक Contact details का फॉर्म खुलेगा उसमे आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी जो भी फॉर्म में मांग रहा है चलिए एक एक करके इन सभी आप्शन को समझते है कोनसे बॉक्स में आपको क्या क्या भरना है  चलिए जानते है आधार कार्ड अपडेट फॉर्म (Aadhar Card Update) कैसे भरे ध्यान रहे डिटेल्स सही से भरे.

धयन दे : आप सिर्फ एक ही साइड डिटेल्स भरना है आपको एक साइड इंग्लिश और एक साइड हिंदी मिलेगा तो इंग्लिश साइड पे कोई डिटेल्स डालोगे तो हिंदी वाला अपने आप भर जायेगा आपको बस एक साइड भरना है

C/O : इसे बदल के आपको S/O करना है और इसमें अपने पापा का नाम लिखना है जो आधार कार्ड के बेक साइड में लिखा होगा अगर आधार कार्ड के बेक साइड में C/O लिखा तो आपको C/O सेलेक्ट करना है और अगर W/O लिखा है तो आपको ये आप्शन चुन के जो भी आधार कार्ड में बेकसाइड में एड्रेस के पास लिखा है वो लिखे

House/Bldg/Apt : इस  बॉक्स में आपको नए घर का एड्रेस डालना है यानि आधार में एड्रेस अपडेट (Aadhar Card address update) करना है तो नए मकान जहा अभी आप रह रहे है वो इस बॉक्स में लिखे उदहारण के लिए अगर एड्रेस 13/20-B तो बॉक्स में 13/20-B लिखे जो भी आपका एड्रेस है वो लिखे ये एक बस उदहारण है

Street/Road/Lane : यहाँ पर आपको अपने गली मोहल्ले का नाम लिखना है जैसे की आप अधेरी वेस्ट में रहते है मुंबई के तो Mumbai andheri west लिखे

Landmark : इस बॉक्स में आपको आस पास की कोई पोपुलर चीज़ जो फेमस है जैसे की नियर बायीं (Near By) एड्रेस लिखना है कोई ऐसा चिन्ह जो आपके एड्रेस के सबसे पास पढता हो वो इस बॉक्स में लिखे

Area/locality/sector : इस बॉक्स में आपको अपने एरिया या फिर सेक्टर लिखना है अगर आपका घर सेक्टर 10 में है तो लिखे sector 10 जो भी सेक्टर है वो यहाँ लिख सकते है अगर आपको पता नही है तो आप एरिया का नाम भी लिख सकते है

Pincode : अब यहाँ अपने एरिया के पिन कोड (Pin code) डाले जैसे की 1100__ जो भी आपके एरिया का पिन कोड है वो इस बॉक्स में लिखे

Village/town/city : इस आप्शन में जैसे ही आप डिटेल्स भर देते है तो आपके सेहर यह गाँव (Village) का नाम शो हो जायेगा तो आपको चुनना है जो आपका गाँव है आपको आप्शन में मिल जायेगा

PO : PO का मतलब पोस्ट ऑफिस आपको सेलेक्ट करना है आपके घर के सबसे पास वाला पोस्ट ऑफिस कोनसा है वो आप्शन आपके इसमें मिल जायेगा तो उसके सेलेक्ट करे

District : इस बॉक्स में अपने जिला चुने कोंसे जिले से आप है

state : इस आप्शन में अपना स्टेट चुने जैसे की अगर आप डेल्ही से है तो delhi चुने अगर बॉम्बे से है तो bombay सेलेक्ट करे इत्यादि.

सभी डिटेल्स भरने के बाद अब आपको  Submit update Request पे क्लिक करना है इसके बाद आपको दुबारा से डिटेल्स सही है या नहीं इसके लिए आपको कन्फर्मेशन दिखेगा तो डिटेल्स चेक करे और फिर Proceed पे क्लिक करे अगर आपने फॉर्म में कुछ गलत भरा है तो modfiy पे क्लिक करे अगर Details ठीक है तो proceed पे क्लिक करे और आगे का प्रोसेस फॉलो करे तो इस तरह से आधार कार्ड एड्रेस अपडेट (Aadhar card Update Address) के लिए आप फॉर्म भर सकते है बड़े ही आसानी से.

 कोन कोनसे बैंक अकाउंट लिंक है इशलिये आधार कार्ड की डिटेल्स ऐसे ही किसी को न दे तो चलीये जानते है कैसे आधार कार्ड में पता यानि की एड्रेस (Address) नाम , फ़ोन नंबर (Phone Number) कैसे अपडेट करे ऑनलाइन ( Aadhar card update Correction Step By Step Guide in hindi) , आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन इन हिंदी आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले , Aadhar Card Correction करने की पूरी जानकारी हिंदी में.

सभी डिटेल्स भरने के बाद अब आपको  Submit update Request पे क्लिक करना है इसके बाद आपको दुबारा से डिटेल्स सही है या नहीं इसके लिए आपको कन्फर्मेशन दिखेगा तो डिटेल्स चेक करे और फिर Proceed पे क्लिक करे अगर आपने फॉर्म में कुछ गलत भरा है तो modfiy पे क्लिक करे अगर Details ठीक है तो proceed पे क्लिक करे और आगे का प्रोसेस फॉलो करे तो इस तरह से आधार कार्ड एड्रेस अपडेट (Aadhar card Update Address) के लिए आप फॉर्म भर सकते है बड़े ही आसानी से.


स्टेप 5: अब एड्रेस डॉक्यूमेंट अपलोड कर

ये सारा काम हो जाने के बाद अब सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ आता है आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट के लिए वो आपका करंट एड्रेस प्रूफ आपकी इसके स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा यहाँ पर आप एड्रेस प्रूफ किसी चीजों का लगा सकते है जिससे की ये प्रूफ हो जायेगा की हा आप अभी फ़िलहाल इस एड्रेस पे रह रहे है तो यहाँ पर कई सार ऐसे लिस्ट है जिसमे आप चेक कर सकते हो की आप कोनसा कोनसा एड्रेस प्रोफ्फ अपलोड कर सकते हो उसकी लिस्ट यहाँ चेक करे valid document list for Aadhar Card address change यहाँ पर सभी वैलिड डॉक्यूमेंट की लिस्ट है
प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करे
अब submit पे क्लिक करे
Yes आप्शन पे क्लिक करे


स्टेप 6: अब KDMS आप्शन टिक करे और फिर SUBMIT कर

जैसे ही आप ये सब करलेते है तो लास्ट में आपको BPO SERVICE का आप्शन मिलेगा तो इसमें आपको हो सकता है एक ही आप्शन मिले जो की karvy kdms है तो इसे सेलेक्ट करे और फिर SUBMIT पे क्लिक करे ऐसे करने के बाद आपका आधार कार्ड अपडेट एड्रेस (Aadhar card update address) के लिए रिक्वेस्ट चला जायेगा.
इसक बाद आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट सक्सेसफुल्ली (Aadhar Card update Request complete) का मेसेज शो होगा तो यहाँ पर अब आपको Update Request number नोट करना है या फिर download पे क्लिक करे इस फाइल को डाउनलोड करे ताकि बाद में आप आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card update) के स्टेटस को चेक कर सके.



इसके बाद कुछ दिनों के अन्दर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे मेसेज आ जायेगा की एड्रेस चेंज हुआ या नहीं या फिर आप चाहे तो वापस इसी वेबसाइट पे आके Check Status – Update done Online पे क्लिक करे Update रिक्वेस्ट नंबर डालके अपना स्टेटस  चेक कर सकते है तो इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card update) कर सकते है



Post a Comment

0 Comments